Loading...
अभी-अभी:

महाराणा प्रताप की 479वी जयंती पर राजपूत समाज के लोगों ने शौर्य यात्रा का किया आयोजन

image

Jun 6, 2019

क्षत्रिय राजपूत समाज के पित्र पुरुष महाराणा प्रताप की 479 भी जयंती पर महू के ग्रामीण क्षेत्रों में राजपूत समाज के लोगों द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस शौर्य में यात्रा में करीब 2,000 से अधिक दोपहिया वाहन और करीब 100 से अधिक चार पहिया वाहन कतार बद्ध रूप से रैली के रूप में शामिल हुए। 

शौर्य यात्रा की शुरुआत लालघाटी से 
राजपूतों द्वारा निकाली गई इस शौर्य यात्रा की शुरुआत महू के ग्राम दतोदा लालघाटी से की गई। जो करीब 10 से अधिक गांवों से होती हुई तेजाजी नगर पहुंची रैली में सभी राजपूत समाज के युवा अपनी पारंपरिक वेशभूषा को धारण किए हुए नजर आए। युवा माथे पर भगवा साफा बांध नजर आए ओर हाथों में भगवा झंडे लिए निकले।

जय जय सियाराम के लगे नारे 
वहीं पूरी शोध यात्रा के दौरान महाराणा प्रताप के जयघोष और जय जय सियाराम के नारे लगाए गए। शौर्य यात्रा का प्रमुख मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया जगह-जगह लोगों द्वारा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई इस शौर्य यात्रा में 10 से अधिक गांवो के 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए सभी लोग मोटरसाइकिल, कार और बग्गी पर सवार होकर निकले।