Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः आदिवासी एवं कमार परिवार को बंधक बनाकर की मारपीट, शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

image

Nov 6, 2019

लोकेश साहू - डिप्टी रेंजर द्वारा मारपीट किए जाने से व्यथित आदिवासी एवं कमार परिवार के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। मामला धमतरी जिले के ग्राम गप्पुगुडरा ग्राम पंचायत आमली विकासखंड  नगरी का है, जहाँ 50 आदिवासी एवं कमार परिवार निवास कर रहे हैं। सभी ग्रामीण वन भूमि पर बीते 10 सालों से काबिज हैं। जहाँ सालों से ग्रामीण कृषि कार्य कर रहे हैं। 15 अक्टूबर को डिप्टी रेंजर कुंदन सलाम के कहने पर विभाग के कर्मचारियों और कुछ अन्य व्यक्तियों के द्वारा सभी गांव वालों को घेराबंदी कर बंधक बनाया और मारपीट करने का मामला सामने आया है। साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच भी किये जाने की बात कही जा रही है।

मारपीट करने वाले सभी शराब के नशे में थे धुत

मारपीट करने वाले सभी शराब के नशे में धुत होने की बात भी कही जा रही है। जिसके चलते अभी भी सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नगरी थाना में की तो नगरी टीआई नवल सिंग ठाकुर द्वारा एफआईआर नहीं लिखे जाने की बात कही जा रही है। जिससे थक हारकर अब ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुँचे तो उन्हें वहां भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही नहीं की जाने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यलय के सामने बैठकर उग्र आंदोलन करने की बात कही है।