Loading...
अभी-अभी:

मैंगनीज खदान धंसने से एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

image

Nov 6, 2019

राज बिसेन : वारासिवनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रमरमा कटंगझरी ग्राम में स्थित जे.के. मिनरल्स बालाघाट की वनक्षेत्र में स्थित भूमिगत मैंगनीज खदान के धसक जाने से 1 मजदूर दशाराम उके की घटना स्थल पर मौत हो गई है। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ से उसे तत्काल नागपुर रेफर कर दिया गया है।

मैंगनीज प्रबंधन के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
बता दें कि, हादसा होते ही मजदूरों एवं ग्रामीणों में मैंगनीज प्रबंधन के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिला है। जे.के. मिनरल्स को जिम्मेदार ठहराते हुए मजदूरों ने बताया की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण आज एक मजदूर की मौत हुई है। मजदूरों ने मैनेजर व फोरमैन पर आरोप लगते हुए कहा कि खदान धंसने से रोकने के लिए जो सेप्टी चाक का इस्तेमाल किया जाता है उसे घटना के वक्त उन्हीं के कहने पर हटा दिया गया था और यही दुर्घटना का कारण बना।

परिजनों को दिलवाई सहायता राशि
घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी sdop और sdm पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और तत्काल खदान प्रबंधन से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि दिलवाई तब जाकर मामला शांत हुआ।शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिना मापदंडों के खदानें संचालित
देखने वाली बात यह है की इस तरह से वैध व अवैध जिले में कई खदानें संचालित है जो बिना मापदंडों के चल रही है जिनकी ओर शासन प्रसाशन का ध्यान नहीं है। ऐसा नहीं है कि समय समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत नही कराया गया होगा, बावजूद इसके इस तरह के मामलों में कोई ठोस कार्रवाही प्रशासन द्वारा नही की गई हो जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है, और इससे भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।