Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी पुलिस विभाग की अनोखी पहल, सरकारी आवास को सुसज्जित रखने वाले पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

image

Nov 6, 2019

सचिन राठौर : सरकारी आवासों में रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए इस साल पुलिस विभाग ने अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके तहत उन पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिनके  सरकारी मकान सुसज्जित और साफ हैं। प्रतियोगिता के संबंध में जब पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया तो सभी अपने सरकारी आवासों को सुसज्जित करने में लगे और मकानों की अच्छे से साज सज्जा की।  दीपावली पर पुलिसकर्मियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद निरीक्षण के लिए बनाई गई टीम ने सभी आवासों का अवलोकन कर सबसे सुंदर और सुसज्जित मकानों की सूची बनाकर दी है। अब उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में सरकारी मकानों को सजाने में डीआरपी लाईन के एएसआई आरके लौवंशी का निवास पहले स्थान पर रहा। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर आरक्षक घनश्याम और प्रआ हेमराज वर्मा का मकान रहा। ऐसे ही न्यू पुलिस लाईन चूना भट्टी में एएसआई विकास गवाने प्रथम, आरक्षक गजेंद्रसिंह दूसरे और आरक्षक दिनेश चौहान तीसरे पायदान पर रहे। वहीं बावनखोली लाईन में प्रआ अशोक नैय्यर पहले, महिला बाल आरक्षक वैशाली सैनी दूसरे और महिला आरक्षक उमा भारती के मकान तीसरे स्थान पर रहे। अब इन्हें विभाग की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।