Loading...
अभी-अभी:

शौचालय हुए खंडहरों में तब्दील, मरम्मत के लिए नही दे रहा कोई ध्यान

image

Jul 3, 2018

डोंगरगढ़ के विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भण्डारपुर में भण्डारपुर के शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में बने शौचालय की देखरेख नही होने की वजह से खंडहरों में तब्दील हो गए है शौचालय में साफसफाई नही होने के कारण गन्दगी भरी पड़ी है जिससे गन्दी बदबू आने से वहा पढ़ रहे बच्चो को मजबूरी में पेशाब व शौच के लिए स्कूल परिसर से बाहर तालाब की ओर जाना पड़ रहा है वही बालिकाओ को स्कूल के आसपास के घरों का सहारा लेना पड़ रहा है स्कूल की ऐसी व्यवस्था को दुरुस्त करने में न ही शिक्षक ध्यान देते है और न ही शाला विकास समिति के लोग जब स्कूल के प्रधान पाठक सुरेंद्र डड़सेना से पूछने पर स्कूल के हालत व गांव वालों को इसका जिम्मेदार बताया।

वही शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रवण दास जो शाला प्रवेश उत्सव में व्यस्त थे उनसे पूछने पर समिति के अन्य सदस्यों पर स्कूल की देख रेख नही होने का जिम्मेदार ठहराया जब इस पूरे मामले पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी एन के पंचभावे से ऐसी व्यवस्था का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्हें नही है जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों की जिन्होंने अब तक सूचना नही दी है व तत्कालिक व्यवस्था पर बताया कि जब तक मरम्मत नही हो जाती इसी तरह से चलता रहेगा। 

स्कूल के प्रति किसी ने भी अब तक अपनी जिम्मेदारी नही निभाई बल्कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यरोप लगाते रहे पर उन बच्चों का क्या होगा जब स्कूल में शौचालय खंडहर बन चुका हो जिन्हें शौच के लिए स्कूल परिषर छोड़ कर कही और जाना पड़ता हो पर सबसे सवाल बारिश के समय का जहा पानी कीचड़ होते है यदि ऐसी स्थिति में कोई हादसा होता है इसका जिम्मेदार कौन होगा।