Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर 4 दिन से जारी ग्रामीणों की क्रमिक भूख हडताल खत्म

image

Jun 10, 2019

पुरषोत्तम पात्र- गरियाबंद में बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर 4 दिन से जारी ग्रामीणों की क्रमिक भूख हडताल खत्म हो गयी है। कलेक्टर श्याम धावडे के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने भूख हडताल खत्म करने का फैसला लिया है। कलेक्टर विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इंदागांव में बनने वाले सब-स्टेशन में देरी का कारण बताया और अब जल्द से जल्द काम शुरु होने का भरोसा भी दिलाया।

जल्द ही धरातल पर सब-स्टेशन का काम नजर न आने पर भूख हडताल फिर से शुरु करने की चेतावनी

वहीं मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने काम में आ रही दिक्कतों से ग्रामीणों को अवगत कराया। हालांकि कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने फिलहाल अपनी भूख हडताल समाप्त कर दी है, मगर जल्द ही धरातल पर सब-स्टेशन का काम नजर नहीं आने पर फिर से शुरु करने की चेतावनी भी जारी की है। बता दें कि गरियाबंद जिले के मैनपुर और देवभोग विकासखंड के दो सौ से ज्यादा गांव लंबे समय से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जुझ रहे हैं। ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद भी जब कोई समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने भूख हडताल करने का फैसला लिया था। कल भूख हडताल का चौथा दिन था, कलेक्टर के आश्वासन के बाद अब ग्रामीणों ने अपनी भूख हडताल समाप्त कर दी है।