Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः बेजुबान जानवरों का करंट तार लटका कर किया जा रहा शिकार

image

Apr 1, 2019

संदीप सिंह ठाकुर- मुंगेली जिले के खुड़िया वन परिक्षेत्र के चचेडी बीट अंतर्गत कंपाटमेंट नंबर 492 मे करंट की चपेट में आने से एक तेंदुए शावक की मौत हो गई है। वहीं शावक का शव सुबह गश्ती दल को दुल्लापुर आलमपुर खुड़िया रेंज के जंगल मे दिखायी दिया। बता दें, पूर्व में भी लोरमी क्षेत्र के जंगलों मे शिकार के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं आज वन विभाग की टीम ने मौके से पास में ही हाईटेंशन लाइन को लटकाने वाली खूंटी को भी जब्त कर लिया है। जिसके सहारे करंट तार लटकाते हुए बेखौफ शिकार किया जाता है।

बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से ही तेंदुए शावक की हुई मौत

आपको बता दें, बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से ही तेंदुए शावक की कल रात मौत हुई है। चाहे अचानकमार टाइगर रिजर्व की बात करें या मुंगेली वन मंडल के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र की, यहां पर आए दिन जंगल में शिकारियों द्वारा खुलेआम करंट तार लगाकर बेजुबान जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है और इसकी चपेट में आने से कई जंगली जानवरों की मौत होती रहती है। कुछ दिनों पहले ही अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक शेर का शिकार हुआ था जिसमें कुछ आरोपी पकड़े गए थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जंगल में खुलेआम शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है और वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों के पर लगाया लापरवाही का आरोप

वहीं मामले में वनग्राम के ग्रामीण हीरामणी तिवारी ने वन विभाग के अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि "वन विभाग के रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं"। वन परिक्षेत्र में आए दिन किसी न किसी जंगली जानवरों का शिकार करंट तार की चपेट में आने से जंगल में हो रहा है। बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। उनका यह भी कहना है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल से तेंदुए के शव को उठाकर लाने के बाद कारीडोंगरी के विश्रामगृह में रखते हुए मामले को दबाने में जुटे हुए थे।

वहीं घटना को लेकर लोरमी वन मंडल के एसडीओ मदन सिंह से बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना है कि अंदेशा है कि तेंदुए की मौत जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गए करंट तार की चपेट में आने से हुई है। अब डॉग स्क्वायड टीम की मदद से भी आरोपियों की तलाश करने मे मदद ली जाएगी। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल वन विभाग की टीम इस मामले में जांच कर रही है।