Loading...
अभी-अभी:

लगातार हो रहा जंगली जानवरो का शिकार, वन विभाग नही ले रहा कोई सुध

image

Jul 19, 2018

राकेश कन्नोजिया : पहली घटना 7 जुलाई की है यह घटना जिले के वाड्रफनगर रेंज में घटी थी यहाँ एक हिरन प्रजाति का मादा चीतल जो महज एक वर्ष की थी जिसे रेन्ज मुख्यालय के भगवान पुर में कुत्तो ने घेर कर मर डाला वही दूसरी घटना भी जिले के इसी वाड्रफनगर वन मण्डल के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र रघुनाथ नगर की है जहाँ ग्राम जोगियानी से लगे बिट 609 के किनारे एक मादा चीतल की मौत की खबर रेन्ज को मिली यह भी कुत्तो के काटने की वजह से मृत पाया गया।

कुत्तो को किया जा रहा शिकार के लिए प्रशिक्षित

इन घटनाओं को लेकर हम जब जंगल से जुड़े लोगों से बात की तो पता चला कि पहले इन जंगलो में जानवर तो थे पर अब दिखाई नही देते है रोजाना जो जंगल जाते हैं और उनकी अपनी दिनचर्या में जंगल खास महत्व रखता है दरअसल जो कुत्ते इन जानवरों पर हमला कर रहे है वे शिकार के लिए प्रशिक्षित किया गया है वे कुत्ते चार पाँच की संख्या में होते हैं और अपने मालिक के साथ जंगल में जाते हैं और इन दिनों जानवरो के पाव के निशान से उनका पीछा किया जाता हैं और जानवर दिखाई देते ही कुत्तो को इसारा कर दिया जाता हैं।

शिकारियों के कुत्ते कर रहे शिकार

वही कुत्ते एक को अपना निसान बना कर उसे मार डालते हैं जंगल मे शिकार हुआ तो उसका पता किसी को नही होगा लेकिन गाँव में निकल आया तो केवल शिकारियों के कुत्ते रहते है शिकार फरार हो जाते हैं वही डॉक्टर ने  भी बताया कि ये जो जानवर है वो बहुत ही डरपोक होते हैं जरा भी आहट सुनाई देने पर यह डर जाते हैं वही इस तरह से जंगली जानवरों का शिकार होता रहा तो जंगल नाम मात्र का रह जाएगा और इसके रहवासी ढूढ़ने से नही मिलेंगे।