Loading...
अभी-अभी:

आईजी ने एएसआई पर एक लाख रिश्वत मांगने के आरोप में किया निलंबित

image

Jun 23, 2018

दुर्ग जिले के साइबर सेल में पदस्थ एएसआई पर एक लाख रिश्वत मांगने के आरोप पर आईजी जीपी सिंह ने निलंबित कर दिया साइबर सेल में पदस्थ एएसआई संजय साहू ने जगदलपुर निवासी एक पीड़ित पर ओल्क्सो कम्पनी में फर्जीवाड़ा करने का मामला साइबर सेल में दर्ज किया गया था उसी शिकायत को एएसआई संजय साहू द्वारा रफा-दफा करने के लिए पीड़ित के पिता से एक लाख की मांग थी।

विशेष टीम गठित कर शिकायत की जांच

वह पीड़ित को लगातार फोन करते हुए रुपए मांगने का दबाव भी बनाने लगा जिससे परेशान होकर पीड़ित उससे मिलने पहुंचा तो एएसआई ने कहा ने पीड़ित को कहा कि रिश्वत की रकम बड़े अधिकारियों तक भी पहुंचाना पड़ता है इसलिए वह एक लाख मांग रहा है वही पीड़ित ने रिश्वत मागने की शिकायत आईजी जीपी सिंह से एएसआई संजय साहू द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर शिकायत की जांच की गई।

निलंबित कर विभागीय जाँच शुरू

जिसके बाद भिलाई के सिविक सेंटर में ए एस आई ने पीड़ित को बुलाया जहाँ पैसे की मांग करते हुए एएसआई को पकड़ा गया एएसआई पर रिश्वत के आरोप सही पाए जाने पर आईजी जीपी सिंह ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जाँच शुरू कर दी है।