Loading...
अभी-अभी:

देश के वर्तमान हालात पर आईपीएस अफसर शशिमोहन सिंह की संवेदनशील कविता

image

Apr 28, 2020

रायपुरः आईपीएस अफसर शशिमोहन सिंह ने कोरोना वारियर्स को समर्पित करते हुए कोरोनाकाल पर कविता लिखी है जो साबित कर देती है कि पुलिस वालों के पत्थर से सख्त सीने के नीचे भावनाओं का कलकल करता निर्मल निश्चल झरना भी बहता है। आईपीएस अफसर शशि मोहन सिंह इससे पहले एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं और कवि के रूप में उनका यह नया रूप सामने आया है। कविता बेहद संवेदनशील है और अपने आप में देश के वर्तमान हालात को समेटे हुए हैं।

पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाने वाली कविता

जहां शशि मोहन सिंह इस कविता में पुलिस वालों की दिन-रात की मेहनत का बखान करते नहीं थकते, वहीं वह पुलिस की अन्य प्राकृतिक विपदा में तथा नक्सलवाद व आतंकवाद में भूमिका की भी तारीफ करने से नहीं चूकते। उनकी कविता वर्दी फिर आहूती होती है वर्दी के महत्व को प्रतिपादित तो करती ही है, साथ ही देश के मौजूदा हालात में पुलिस के योगदान और बलिदान का शानदार चित्रण भी करती है। शशि मोहन सिंह की यह कविता निश्चित रूप से कोरोना वारियरर्स के लिए सच्चा सम्मान है और कोरोना से लड़ रहे पुलिस के जवानों के लिए संबल भी। पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाने वाली इस कविता को लिखने वाले आईपीएस शशि मोहन सिंह फिलहाल दंतेवाड़ा में कमांडेंट है।