Loading...
अभी-अभी:

नगर निगम में मेयर इन कॉउंसिल (एमआईसी) की महत्वपूर्ण बैठक

image

Jul 7, 2018

आज नगर निगम में मेयर इन कॉउंसिल (एमआईसी )की महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में महापौर, कमिश्नर, एमआईसी सस्दय सहित अधिकारी मौजूद थे बैठक में 24 एजेंडो पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से तालाब सौंदय्रीकरण, बलबीर जुनेजा इनडोर स्टेडियम ऑपरेशन और मेंटेंनेंस हेतु द्वितीय निविदा और सफाई व्यवस्था थी वही बैठक में आये सफाई के बदले यूजर चार्ज लेने के प्रस्ताव को सदस्यों ने गिरा दिया वही सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए इसे एमएस बंसल इंफ्राप्रॉजेक्ट कंपनी को 61 लाख रुपये में भाड़े में दिया गया है।

इसे निगम ने इस कम्पनी को दस साल के लिए भाड़े में दिया है जिसका हर तीन साल में भाड़े का रिव्यू होगा साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाने का ठेका लेने वाली कम्पनी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है और इस कम्पनी को 48 घंटे में 50 कर्मचारी नियुक्त करने होंगे वही निगम ने अपनी दुकानों का ऑफसेट मूल्य कम किया है इनमे सुभाष स्टेडियम, सिविल लाइन कंकाली पारा की दुकानों का ऑफसेट मूल्य कम किया गया है।

एमआईसी की बैठक में स्ट्रीट लाइट लगाने में की जा रही देरी के कारण और धीमे काम को लेकर  ईईएसएल कंपनी को फटकार भी लगाई गई है और उसे कहा गया है कि वो अपना काम जल्द पूरा करे वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर के पिछड़े जाने को लेकर भी चर्चा हुई वही अब मशीनों से हाइवे और आउटर के वार्डो की सफाई की जाएगी साथ ही ऐसा लग रहा था कि खारुन के गिरते जलसंकट पर बैठक में चर्चा होगी लेकिन इसको लेकर कोई चर्चा नही हुई।