Loading...
अभी-अभी:

लापरवाही के चलते फूटी पाइपलाइन, लाखों लीटर पानी हुआ बर्बाद

image

May 11, 2018

विदिशा रायसेन रोड पर कोड़ी नाले के पास रायसेन नगर में पानी की सप्लाई करने वाली हलाली डेम से आई मुख्य पाइप लाइन की खुदाई काम के चलते लापरवाही से फुट गई। यहां पुल बनाने के काम में लगी जेसीबी ड्राइवर की लापरवाही से पेयजल सप्लाई के लिए निकली लाइन फूट गई। 

जब सुबह पानी की टंकी से सप्लाई शुरू की गई तो पाइप लाइन फूटने के कारण करीब 5 घंटे तक लाखों लीटर पानी बर्बाद बह गया, जिससे कोड़ी नाले पर बारिश जैसे हालात हो गए। इसके कारण शहर के कई वार्डों में लोग पानी की किल्लत से जूझते नजर आए। पानी की कमी को देखते हुए नगर के करीब 15 वार्डों में लोगों को तीन दिन बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं नपा लोगों को पेयजल सप्लाई और लीकेज सुधारने में लापरवाही बरत रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 

भीषण गर्मी के कारण शहर में जल संकट गहराता जा रहा है, वहीं नपा भी दो दिन में पानी सप्लाई कर रही है, जिससे टैंकर खरीदने सहित पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं आज सुबह से जब पानी सप्लाई के लिए हलाली डेम से छोड़ा गया तो कोड़ी नाले के पास हुए लीकेज से 5 घंटे तक तेज प्रेशर से पानी फव्वारा बन कर बहता रहा। लोगों ने बताया कि इसकी सूचना नगर पालिका को भी दी गई, लेकिन सूचना के 4 घन्टे बाद भी नपा कर्मचारी पहुंचे। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा हैं। इस बारे में जब नगर पालिका सीएमओ से बात करने की कोशिश की गई तो वह मीडिया से बात करने से बचती नजर आई।