Loading...
अभी-अभी:

पार्षद के घर मे 11 केवी का तार टूट कर गिरने से घर मे शॉर्टसर्किट

image

May 26, 2018

शनिवार और रविवार की दरमियानी रात तकरीबन एक बजे अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद के घर मे 11 केवी के तार टूट कर गिरने से घर मे शॉर्टसर्किट हो गया और लाखो का नुकसान हो गया है जानकारी के मुताबिक पार्षद पुत्र के प्लांट के लिए ही घर के सामने से 11 केवी का तार ले जाया गया था।

प्लांट के लिए ले जाया गया था तार

जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 1 बजे शहर मे चली तेज हवा के कारण भगवानपुर इलाके के वार्ड क्रमांक 2 की महिला पार्षद सरिता सिंह और नगर निगम कर्मचारी महेश सिंह के घर के सामने से गुजरे 11केवी का हाईटेंशन तार उनके घर के सामने पोर्च मे गिर गया और पोर्च मे लगे बोरिंग के समर्सिबल पंप की तार के संपर्क मे आ गया जिससे तरंग समर्सिबल के कनेक्शन के साथ घर के अंदर पहुंच गई और फिर घर मे रखे तकरीबन सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए।

6 लाख रूपए का नुकसान

जिसमे घर और प्लांट मे लगे 2 दर्जन सीसीटीव्ही कैमरा, फ्रीज, कूलर, एसी, समेत सारे उपकरण जलकर खाख हो गए पार्षद पुत्र मनीष सिंह के मुताबिक इस आपदा मे पांच से 6 लाख रूपए का नुकसान हुआ है गौरतलब है कि घर के सामने ही पार्षद पुत्र मनीष सिंह का फ्लाईएश ब्रिक्स प्लांट लगा हुआ है और उसी के ट्रांसफार्मर के लिए घर के सामने तक 11 केवी का तार ले जाया गया था मामले के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों की टीम के साथ निगम का विद्युत अमला मौके पर पहुंची था जिसके बाद घर के कनेक्शन को सुधार कार्य तक के लिए काट दिया गया है।