Loading...
अभी-अभी:

कोरबा में बढ़ रहीं सर्पदंश की घटनाएं, 48 घंटे में तीन लोगों की मौत

image

Aug 23, 2019

मनोज यादव : जिले में सर्पदंश घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। अलग-अलग इलाकों में 48 घंटे में सर्पदंश से तीन की मौत और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इनमें से अधिकांश मामले अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है

बरसात के मौसम में अक्सर सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने लगती हैं जिसमें लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है। मौसम के बार-बार करवट बदलने से सर्पदंश की घटनाएं और अधिक बढ़ने लगी है। जिले के अलग-अलग इलाकों में 48 घंटे में सर्पदंश से तीन की मौत और वहीं दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। दीपका थाना अंतर्गत मुढाली निवासी 51 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद जमीन पर मच्छरदानी लगा कर सो रहा था और उसे करैत सांप ने डस लिया। परिजन पीड़ित को अस्पताल ले जाने के बजाय बैगा गुनिया के झाड़फूंक के चक्कर में लगे थे उसकी तबियत बिगड़ी देख जब जब परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।

सर्पदंश की घटना में बैगा गुनिया और झाड़फूंक का ये कोई पहला मामला नहीं है। पिछले तीन दिनों में ये तीसरी मौत है। सर्प के डसने के बाद परिजन सांप को बंधक बना कर रखे थे चंद्रिका प्रसाद के मौत के बाद सांप को भी मार दिया गया।