Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुरः कोल माफियाओं का बढ़ता हौसला, घर में घूसकर की मारपीट

image

Mar 26, 2019

दिलशाद अहमद- सूरजपुर के झिलमिली थाना के गांव डोला बहरा में होली की रात कोल माफियाओं ने घर में घुसकर ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद ग्रामीण को मरा समझ खेत में फैंक के भाग गए। गंभीर अवस्था में ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई। यह पूरा मामला होली के दिन की है, जहां पर मृतक विजय से गांव के अवैध कोयले का धंधा करने वाले कोल तस्करों से लड़ाई हो गयी। कोल तस्कर गिरोह के 8-10 लोगों ने होली की रात मृतक के घर पर धावा बोलते हुये जमकर मारपीट की। जिससे मृतक आहत हो गया था। परिजनों ने अस्पताल ले जाकर काफी इलाज कराया पर परंतु उसकी जान नहीं बच सकी। लिहाजा स्थानीय पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है।

अवैध कोयला खदान को बंद कराने के लिये जिला प्रशासन के पास शिकायत

पुलिस ने अवैध कोयला खदानों को बंद करने के लिए प्रशासन से कहा है। तब तक पुलिस द्वारा ऐसे खदानों पर निगरानी रखी जाएगी, जब तक इन खादानों को बंद नहीं कर दिया जाता। दूसरी तरफ गरीब परिवार की हालत की जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता पंकज तिवारी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की। साथ ही गांव में अवैध कोयला खदान को बंद कराने के लिये जिला प्रशासन के पास शिकायत करने की बात कही। गौरतलब है गांव से लगा जंगल में अवैध कोयला काफी बडे पैमाने पर निकाला जाता है, साथ ही बड़े पैमाने पर कोल-तस्करों के द्वारा कोयले की तस्करी की जाती है। कई ग्रामीणों की जान भी जा चुकी है पर अभी तक कोल तस्करों पर कड़ी कार्यवाही के अभाव में काले कोयले का धंधा बेखौफ जारी है।