Loading...
अभी-अभी:

आवश्यक वस्तुओं की कमी को पूरा करने के लिये भारतीय रेल चलायेगी स्पेशल रैक  

image

Mar 30, 2020

रायपुरः लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कमी को बहुत हद तक कम करने के लिए भारतीय रेल ने COVID-19 स्पेशल रैक को पटरी पर दौड़ाने का निर्णय लिया है। यह विशेष पार्सल ट्रेन कांकरिया (गुजरात) से सांकरेल गुड्स टर्मिनल (कोलकाता) के मध्य 31 मार्च को चलाई जाएगी। यह अगले दिन 5.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 4 अप्रैल को चलेगी। अगले दिन 12.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। अप व डाउन दोनों दिशा में गाड़ी का ठहराव आनंद, वडोदरा, सूरत, पालधि, जलगांव, भुसावल, नागपुर, रायपुर, बिलासपुर, टाटानगर, खड़गपुर स्टेशनों में दिया गया है। इसी प्रकार करामबेली से चांगसरी के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन 2 अप्रैल को चलाई जाएगी। अगले दिन रात 8:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 6 अप्रैल को चलेगी और अगले दिन रात 9:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। अप व डाउन दोनों दिशा में गाड़ी का ठहराव वलसाड़, उधना, जलगांव, अकोला, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, टाटानगर, सांकरेल गुड्स टर्मिनल, डंकुनी, माल्दा टाउन, न्यू बोगईगांव स्टेशनों में दिया गया है।

दी जा रही ये सुविधा भी

वस्तुओं का पार्सल ट्रेनों के माध्यम से करने उपरोक्त स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक पार्टियां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते हैं। पार्सल के लिए इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 और नागपुर मंडल में 600109149 मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।