Loading...
अभी-अभी:

पुर्नवासनीति से प्रभावित होकर 5 नक्सलियो ने किया आत्मसमर्पण, बारसूर एरिया मे थे सक्रिय

image

Oct 7, 2018

आशुतोष तिवारी - शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बारसूर एरिया कमिटी के 5 नक्सलियो ने सीआरपीएफ 80 बटालियन के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है सरेंडर करने वाले ये सभी नक्सली काफी लंबे समय से बारसूर और मारडूम एरिया मे सक्रिय थे इन नक्सलियो के खिलाफ बस्तर जिले के मारडूम और बारसूर थाने मे आगजनी लूट आईईडी बम लगाने और ग्रामीणो की मुखबिरी के शक पर हत्या करने जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज है।

सीआरपीएफ के कमांडेड ने जानकारी देते हुए बताया कि बडे नक्सलियो के प्रताड़ना से तंग आकर और शासन के पुर्नवासनीति से प्रभावित होकर इन सभी नक्सलियो से सीआरपीएफ कैंप मे संपर्क साधकर आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुडने का फैसला किया फिलहाल सरेंडर सभी नक्सलियो को 10-10 हजार रू. प्रोत्साहन राशि देने के साथ जल्द ही पुर्नवासनीति के तहत मिलने वाली मुहैय्या कराने की बात कमांडेड ने कही है।