Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः नगर निगम द्वारा नल खुलने के समय बिजली बंद करने के निर्देश

image

May 16, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनांदगांव शहर की स्टेशन पर रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर निगम आयुक्त से पानी की गुहार लगाई है। महिलाओं का कहना है कि जिन वार्डों में नलों से जलापूर्ति नहीं हो रही है, वहां भी बिजली बंद किया जा रहा है, जिससे पेयजल की समस्या बनी हुई है।

शहर के जिन वार्डों में नलों से जलापूर्ति नहीं हो रही है, वहां भी बिजली बंद किया जा रहा है। जिससे वार्डों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। इस तारतम में स्टेशन पारा के रहवासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर निगम आयोग से गुहार लगाई और पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। हालांकि नगर निगम द्वारा ममता नगर स्टेशन, पाराशांति नगर, शंकरपुर, राम नगर एरिया में नल खुलने के समय बिजली बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते एरिया में जलापूर्ति बमुश्किल हो रही है। वार्ड में बिजली बंद होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम के निर्देश से हो रहा पानी का अभाव

हकीकत यह है कि 90 फ़ीसदी पानी का उपयोग करने वाले मुख्य शहर के टुल्लू पंप का अधिक उपयोग हो रहा है, लेकिन यहां बिजली बिल बंद करवाने को लेकर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि हर वर्ष निगम और बिजली कंपनी के द्वारा गर्मी के पूर्व पानी सप्लाई को लेकर कार्य योजना बनाई जाती है और प्री-मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च भी कर दिए जाते हैं। गर्मी के दिनों में कमोबेश इस तरह की समस्या आम रहती है।