Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः कलयुगी बेटा और उसकी पत्नी बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से करते हैं पिटाई

image

May 16, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- मौजूदा दौर में हमारा सामाजिक तानाबाना कितना छिन्न-भिन्न हो चुका है इसके उदाहरण आए दिन सामने आते रहते हैं। पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बुजुर्ग माता पिता की बुढ़ापे की लाठी का सहारा बनने के बजाय कलयुगी बेटा और उसकी बहू बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से करते हैं पिटाई।

बेटे की नजर मां-बाप के मकान पर, रच रहा हड़पने की साजिश

मामला दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के अरगडे की गली का है, जहां किशनलाल और उनकी पत्नी कांता शाक्य अपने बेटे बृजमोहन और उसकी पत्नी चांदनी के साथ रहते हैं। कांता देवी गली के मोड़ पर एक छोटी सी गुमटी में दुकान लगाकर किसी तरह अपना पति और बेटी का गुजारा करती है। बेटा ब्रजमोहन एक डॉक्टर के ड्राइवर के रूप में पदस्थ है और अपने माता-पिता का मकान किसी भी तरीके से हड़पना चाहता है। इसके लिए आए दिन वह माता पिता के साथ मारपीट करता रहता है और अपनी पत्नी से भी बुजुर्ग दंपति को पिटवाता है। इसकी शिकायत दंपत्ति ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक से की थी। पुलिस अधीक्षक ने मामला काउंसलिंग के लिए भेज दिया, लेकिन समझाइश के बावजूद कलयुग बेटे बृजमोहन और उसकी पत्नी चांदनी के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया, बल्कि उनकी प्रताड़ना और ज्यादा बढ़ गई है।

बुजुर्ग पिता बीमारी की हालत में लगा रहे थाने का चक्कर

बुधवार को दंपत्ति अपने जवान बेटी के साथ एक बार फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे और बेटे की करतूत बताई। पुलिस ने बेटे और उसकी पत्नी को बुलाने की कोशिश की लेकिन वे किसी बहाने से वहां नहीं पहुंचे। पुलिस का कहना है कि समझाइश के बाद भी अगर प्रताड़ित करने वाले बेटे और उसकी पत्नी के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आता है तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी और बुजुर्गों को भरण-पोषण भत्ता भी दिलाया जाएगा। खास बात यह है कि कांता की एक बेटी शादी के लिए बची है जिसे उसका खास भाई शादी नहीं करने दे रहा है। बुजुर्ग पिता भी बीमार है और बीमारी की हालत में पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं।