Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में आज पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित, दो पालियों में हुई परिक्षा

image

May 16, 2019

हेमंत शर्मा : प्रदेशभर में आज पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित हुई। बता दें कि परीक्षा दो पालियों में हुईं। पहली पाली में पीईटी की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:15 तक हुई और दूसरी पाली में पीपीएचटी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक हुई। 

परीक्षा में शामिल हुए 18947 छात्र शामिल 
गौरतलब है कि राजधानी में पीईटी के लिए 9 परीक्षा केंद्र, तीन हजार दो सौ अड़तालीस परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। वहीं प्रदेश में इसके लिए 18947 छात्र शामिल हुए, साथ ही पीईटी के लिए प्रदेश में 60 केंद्र बनाए गए थे। वहीं पीपीएचटी के लिए रायपुर में 6 परीक्षा केंद्र और दो हजार 637 परीक्षार्थी शामिल हुए। पूरे प्रदेश की बात करे तो 18538 छात्र छात्र शामिल हुए और प्रदेश में पीपीएचटी के लिए 57 केंद्र थे। 

व्यापम ने की थी परीक्षा स्थगित
पीईटी की परीक्षा में मैथ्स,फिजिक्स और कैमेस्ट्री से बराबर प्रश्न आये थे। पीईटी की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र प्रश्नों और व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। वहीं छात्रों का कहना था कि पेपर सरल था। गणित थोड़ा कठिन था। बता दें कि पहले 2 मई को पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा होने वाली थी लेकिन चिप्स के सर्वर में आयी खराबी के चलते छात्र प्रवेश पत्र डॉउनलोड नहीं कर पाए थे जिसके चलते व्यापम ने परीक्षा स्थगित कर दी थी।