Loading...
अभी-अभी:

श्रम विभाग में पंजीयन कराने के लिए भटक रहे हितग्राही

image

May 15, 2018

राजनांदगांव जिले के श्रम विभाग की लापरवाही के चलते इन दिनो श्रम कार्ड तथा शासन की अन्य योजनाओ का लाभ लेने के लिए हितग्राहियो की काफी भीड़ नजर आ रही है वहीं संगठित तथा असंगठित कार्य में संलग्न हितग्राही श्रम कार्ड बनवाने के लिए कार्यालय पहुंच कर लंबी कतारे लगाने के बावजूद समय पर उनका कार्ड नही बना के दिया जा रहा है जिससे खास तौर पर महिलाओं को श्रम कार्ड के लिए काफी मशक्कत करनी पढ़ रही है। 

प्रदेश सरकार द्धारा संगठित तथा असंगठित श्रमिको को शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर पंजीयन की व व्यवस्था कराई गई है इसके लिए श्रम विभाग को अधिकृत किया गया है। 

राजनांदगांव जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय के समक्ष बनाई गई कम्पोजिट बिल्डिंग मे श्रम विभाग का कार्यालय स्थित है जहाँ पर इन दिनो श्रम कार्ड बनाने के लिए काफी भीड़ पहुंच रही है राजनांदगांव जिला से लेकर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र औंधी, मानपूर, मोहला, अम्बागढ चौकी, सल्हेवारा, छुईखदान, खैरागढ तथा डोगंरगढ, डोंगरावर जनपद कार्यालय के भी आवेदन बड़े पैमाने पर पहुंच रहे है लेकिन कम्पयूटर मे आ रही तकनीकी खराबी से समय पर हितग्राहियो के श्रम कार्ड नही बन पा रहे हैं।

वहीं कार्ड बनाने दूर दराज से आये हितग्राहियों का कहना है की सूबह से शाम तक लाईन लगाकर खड़े रहते है लेकिन फिर भी कार्ड नही बन पाता है और फिर दोबारा आना पड़ता है साथ ही महिलाओ का कहना है की वो अपना काम परिवार छोड़कर इतने गर्मी मे आती हैं और वहीं श्रम विभाग सर्वर डाउन का हवाला दे रहे है यहाँ हितग्राही सुबह से भूखे प्यासे खड़े रहते है और ऑफिस के कर्मचारी शश्रमिक कार्ड बनाने के लिए घुमा रहे है।

वहीं श्रमिक कार्ड के पंजीयन होने के बाद कार्ड लेने के लिए लोगो के द्वारा ऑफिस के चक्कर काटना पड़ रहा है वही इस मामले में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियो का कहना है की श्रमविभाग के अधिकारी भ्रष्च है और ऑफिस समय पर नहीं आते और श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए दूर-दूर से ग्रामीण भूखे प्यासे आते है लेकिन अधिकारी मौके से नदारत है और सर्वर डाउन होने का हवाला देकर लोगो को भगा दिया जा रहा है और कहा की अधिकारी अपना काम छोड़कर राज्य सरकार के विकास के काम में जुटे है ऐसे में विभाग का काम ठप्प हो रहा है।

वही इस मामले में अधिकारियो की माने तो श्रम कार्ड बनाने के लिए अधिक से अधिक काउंटर तैयार किये गये है जहाँ पर पुरूष तथा महिलाओ से अलग-अलग आवेदन लेने के साथ उनका पंजीयन किया जा रहा हैं दस्तावेजो का मूल्यांकन करने के बाद हितग्राहियो को समय पर श्रम कार्ड की व्यवस्था भी कराई जा रही है और कहा की सर्वर डाउन होने के वजह से पंजीयन नहीं होने की बात स्वीकार कर रहे है इसी के चलते लोगो को समय पर पंजीयन नहीं होने की बात कह रहे है।