Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के लिए चालान अभियान

image

Jul 29, 2019

सुशील सलाम- शहर के सकरी सड़कों पर फर्राटे से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बाइक दौड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाम कसने के लिए अभियान चलाया तो कई लोग बाइक में तीन सवारी, बिना लाइसेंस धड़ल्ले से बाइक दौड़ाते पकड़े गए। जिसमें कुछ पुलिस विभाग के भी थे और पकड़े जाने पर विभाग का कर्मचारी होने का हवाला देकर चालान से बचने का प्रयास करते रहे, लेकिन ट्रैफिक प्रभारी ने उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए सभी पर चलान कार्यवाही करने के बाद ही जाने दिया।

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी हिदायत

शहर की लगातार बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था के कारण शहर में आये दिन हादसे हो रहे हैं। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाह चालकों और मनमर्ज़ी से बाइक में तीन सवारी लेकर घूमने और हादसों को न्योता देने वाले चालकों के खिलाफ सुबह अभियान चलाया था। कोतवाली के सामने बाइक चालकों को रोककर उनके लायसेंस और बाइक के कागजात की भी जांच की गई। जिसमें अधिकांश चालकों के पास लायसेंस नहीं होने से उन पर चलान की कार्यवाही की गई है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए हिदायत भी दी गई।