Loading...
अभी-अभी:

अवैध कोयला उत्खनन में जेसीबी जब्त, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू

image

May 13, 2019

दुलेंद्र कुमार पटेल : केलो कोयलांचल औद्योगिक जिला रायगढ़ के तहसील तमनार घरघोड़ा में अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए तमनार व घरघोड़ा पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। तमनार टीआई विवेक पाटले व घरघोड़ा टीआई अभिनवकान्त द्वारा रात्रि गस्त करते हुए मुखबिर से सूचना मिली कि कोल माफियाओ द्वारा तमनार लैलूंगा बार्डर गांव पेलमा- मड़ियाकछार के पास कुछ लोग जेसीबी से कोयला उत्खनन कर रहे है।

पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर दबिस देकर दो संदिग्धों को पकड़ा और जेसीबी क्र एच 00176053 व सोल्ड मोटरसायकल जब्त किया गया।पुलिस ने बताया कि पेलमा- मड़ियाकछार नदी के किनारे कोयला निकलने की गुंजाइश रहती है इसी कारण जेसीबी से कोयला उत्खनन की तैयार चल रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची।पुलिस को अपनी ओर आते देख आरोपी जेसीबी व मोटर सायकल छोड़ कर भाग गए।

मौके पर जेसीबी व मोटर सायकल जब्त कर लिया गया और दो संदेहियों संजय तिग्गा आत्मज पंचराम तिग्गा उम्र 26 वर्ष,कृष्णा पिता मुनु राम निवासी लैलूंगा है।कोयला उत्खनन में लगे लोगो के साथ दोनों मददगार है ऐसे में दोनों संदिग्धों के खिलाफ धारा 109 के तहत कार्यवाही की गई।जेसीबी वाहन मालिक बुधवार सिंह पिता शनि निवासी बिछीनारा घरघोड़ा पर मामला दर्ज कर लिया गया है।