Loading...
अभी-अभी:

धान खरीदी घोटाले में सोसायटी प्रबंधक जगदीश यादव निलंबित

image

Jul 5, 2018

पत्थलगांव के लुड़ेग सोसाइटी में लाखों के धान खरीदी घोटाले के सामने आने के बाद सोसायटी के प्रबंधक जगदीश यादव को घोटाले में संलिप्त पाए जाने पर विभाग के जिला सहायक पंजीयक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। लगभग 45 किसानों के नाम से फर्जी खरीदी कर अपने परिजनों के नाम पर चेक जारी कर बैंक से आहरण कर शासन को लाखों का चूना लगाने वाला प्रबंधक के विरुद्ध अब प्रशासन एफआईआर की तैयारी कर रहा है।

लुडेग सोसायटी के प्रबंधक द्वारा वित्तिय वर्ष 2011 से 2015 तक किसानों के नाम पर फर्जी धान खरीदी कर लाखो रूपए का गबन किया गया है प्रथम जांच में करीब 1 करोड की गड़बड़ी से ज्यादा होने की जानकारी मिल रही है फर्जी धान खरीदी कर चेक अपने करीबियों एवं परिजनों के नाम काट कर पैसा आहरण कर लिया गया है। 

जांच पूरी होने तक ये राशि करोडो में भी हो सकता है प्रबंधक के निलंबन पर किसानों ने उक्त प्रबंधक पर धोखाधडी का मामला शिकायत दर्ज करने की अपील की है। प्रबंधक द्वारा पिछले अध्यक्ष के नाम से भी लाखो रूपए का फर्जी धान खरीदी किया गया है। मामले का खुलासा समिति में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा किया गया है जिसके बाद कलेक्टर के आदेश मिलने के बाद एसडीएम ने पूरे मामले में जांच जारी होने की बात की जा रही है।