Loading...
अभी-अभी:

100 साल पार कर चुके मतदाताओं का अब नया सिरे से होगा सर्वे

image

Jul 5, 2018

चुनाव आयोग के निर्देश पर अब सौ साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं का नया सिरे से सर्वे कराने के बाद मतदाता लिस्ट में उनके नाम दुरूस्त किए जाएंगे,  चुनाव आयोग के दिशा निर्देश मिलने के बाद जिला स्तर पर एक टीम सौ साल की उम्र वाले 182 मतदाताओं के नाम पांचों विधानसभा क्षेत्र में है जो सौ साल की उम्र पार कर चुके हैं।
 
इन सभी 182 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे या काटने से पहले सर्वे किया जा रहा है, बडी उम्र को लेकर चुनाव आयोग को यह शंका है कि इनमें से अधिकांश मतदाता या तो है ही नहीं या इनकी उम्र पर फिर से गौर करने की आवश्यकता है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसका सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और अब लिस्ट में जोडने व काटने का काम चल रहा है। उनका कहना है कि पांचों विधानसभा क्षेत्र में मात्र 182 मतदाताओं की उम्र सौ पार कर चुकी है और चुनावी लिस्ट के आधार पर ही इन मतदाताओं के पास सर्वे टीम पहुंचकर जानकारी ले रही है। ताकि मतदाता सूची में उनका नाम रहे और यदि उनकी मौत हो चुकी है तो उनका नाम काटा जाए।