Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः जनता कांग्रेस के नेता की गुंडागर्दी, स्कूल के टीचर के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला

image

Jan 12, 2020

रोहित कश्यप - जोगी कांग्रेस के प्रभाव वाले क्षेत्र लोरमी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नेता का गुंडागर्दी सामने आया है। जहां जोगी कांग्रेस के लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छबड़ा ने डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट टीचर के साथ न सिर्फ गाली गलौज की है बल्कि स्कूल में घुसकर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह का अपने आप को बहुत करीबी बताते हुए जमकर मारपीट भी की है और स्पोर्ट टीचर को स्कूल से हटवाने की धमकी भी दी। पूरा मामला जिले के लोरमी इलाके के कोतरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का सामने आया है। जहां पदस्थ स्पोर्ट टीचर लक्ष्मी कांत साहू ने राकेश छाबड़ा जो कि लोरमी में छजका पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। उनके खिलाफ थाने में शिकायत की है कि राकेश छाबड़ा ने शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे अपनी पत्नी के साथ स्कूल पहुंचकर स्कूल में ही पढ़ रहे अपने बेटे सिद्धार्थ छाबड़ा के साथ कबड्डी खेल के दौरान चोट लगने की बात कहते हुए स्पोर्ट टीचर लक्ष्मीकांत साहू को पहले तो गंदी गालियां दी। उसके बाद फिर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत के 48 घंटे के बाद भी लोरमी पुलिस ने नहीं की एफआईआर दर्ज

लक्ष्मीकांत ने अपनी शिकायत में कहा है कि राकेश छाबड़ा स्कूल के प्रिंसिपल पर भी उन्हें स्कूल से हटवाने के लिए न सिर्फ दबाव बनाया, बल्कि धमकी भी दी है कि अगर उसे स्कूल से नहीं हटाया गया तो हर रोज स्कूल में आकर गुंडागर्दी करेगा। इस घटना के बाद से जहां स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पीड़ित शिक्षक काफी डरा सहमा हुआ है। इधर मामले की शिकायत के 48 घंटे के बाद भी अभी तक लोरमी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। मामले को लेकर पीड़ित स्पोर्ट टीचर लक्ष्मीकांत साहू ने कहा जल्द ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो इसकी शिकायत एसपी, आईजी और डीजीपी तक करने की बात कही। वहीं इस पूरे मामले में एकतरफ लोरमी थाना के प्रभारी नेल्सन कुजूर बचते हुए तो दूसरी तरफ मुंगेली जिले के एडिशनल एसपी सीडी तिर्की ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है। शिकायत की जांच कराई जा रही है। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर  एफआईआर दर्ज की जाएगी।