Loading...
अभी-अभी:

योग आयोग द्वारा जागरण यात्रा, सैकड़ो लोग हुए शामिल

image

Aug 10, 2018

दुलेन्द्र कुमार पटेल - छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग जागरण यात्रा निकाली गई इस यात्रा में तमनार में सैकड़ो लोग शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल अन्य जागरण यात्रियों का बेटी बचाओ बेटी पढाओ चौक में पुष्पगुच्छो तिलक रोली से भव्य स्वागत किया गया गीत संगीत के माध्यम से लोगो को योग के लिए प्रोत्साहित किया गया रैली निकालकर गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर मंगलम भवन योग जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

योग के बारे में दी जानकारी

योग का जीवन में महत्व एवं लाभ के बारे मे जानकारी दी गई अतिथियों को फलदार, गिलोय ओषधि पौध प्रदाय कर सम्मानित किया गया पौधरोपण संरक्षण संवर्धन के साथ योग को जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई संजय अग्रवाल ने बताया कि 6 अगस्त से 15 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में संभाग से योग जागरण यात्रा निकाली गई यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी व  ग्रामीण जनता से मिलकर उन्हें योग की जानकारी प्रदान करना।

स्वक्षता के बारे में दी जानकारी

व्यसन मुक्ति के लिए विशेष योगाभ्यास की जानकारी केंद्र एवं राज्य सरकार की अभिनव योजना खुले में शौच मुक्त प्रदेश के बारे में बता कर उन्हें शौचालय के प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना, छायादार, फलदार, औषधियुक्त पौधरोपण कर हरियाली लाना प्रदेश की जनता योग करते हुए स्वस्थ रहें व्यसन मुक्त रहें और आनंद एवं उल्लासपूर्ण जीवन यापन करते हुए शांतिप्रिय राज्य के निर्माण में सहयोगी बने।