Loading...
अभी-अभी:

आयुष डॉक्टर्स की मांग : जूनियर डॉक्टर्स की तरह दिया जाए सम्मानीय स्टाइपेंड

image

Aug 10, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : कुछ समय पहले तक चली MBBS के जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हुई नहीं कि अब आयुर्वेद संबंधित कॉलेजों में अपनी सेवाएं देने वाले आयुर्वेद डॉक्टर्स ने भी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया हैै।

आयुष डॉक्टर्स की मांग है कि उन्हें भी अन्य जूनियर डॉक्टर्स की तरह सम्मानीय स्टाइपेंड दिया जाए। जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होगी वह काम पर नहीं लौटेंगे, बता दें आयुष डॉक्टर्स में यह मांग काफी समय से उठ रही थी जिसके चलते विभाग के अधिकारी भी कई बार मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अपनी मांग पूरी न होने पर अब आयुष डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। आयुष डॉक्टर्स ने आज सीएम शिवराज सिंह के लिये पोस्ट कार्ड लिखे तो वहीं सरकार और आयुष विभाग को सद्बुद्धि के लिये हवन यज्ञ किया है।

आयुष डॉक्टर्स की मांग है की सम्माननीय स्टाइपेंड दिया जाए। म.प्र. में लोक सेवा आयोग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के स्वीकृत पद लम्बे समय से खाली है उन्हेें भरा जाए। जन संकल्प 2013 के अनुसार आयुष विभाग के अंर्तगत 1000 नवीन आयुश औषधालय खोले जाने का प्रस्ताव पूरा किया जाए।