Loading...
अभी-अभी:

वेदों के साथ खेल और योग का केंद्र बना "आर्य ज्योति गुरुकुल आश्रम"

image

Feb 14, 2017

रायपुर। महासमुंद के कोसरंगी गांव में संचालित "आर्य ज्योति गुरुकुल आश्रम" युवाओं को वेदों के साथ खेल और योग का केंद्र बन चुका है। गुरुकुल ने पिछले कुछ समय अपने यहां से ऐसे हनुरमंद युवाओं को खड़ा किया है। जिनकी प्रतिभा का हर कोई कायल है। घनघोर जंगल के बीच बसे गुरुकुल की स्थापना 2004 में हुई थी। 13 सालों से संचालित इस गुरुकुल में अलग-अलग राज्यों के 84 विद्यार्थी हैं। जो 6वीं से 12वीं तक की शिक्षा पाने के साथ ही विभिन्न कला कौशल और खेलों में अच्छा दखल रखते हैं। खास तौर पर तीरंदाजी में इन बच्चों का प्रदर्शन देखने लायक है। छात्रों को गुरुकुल के आचार्य पंचानंन शास्त्रीय से तीरंदाजी का  प्रशिक्षण मिला। आचार्य का कहना है कि ये बच्चे बेहद प्रभावशाली है। वहीं जिम्मेदारों का पूरे मामले पर कहना है कि वे जल्द बच्चों को लेकर बड़ा फैसला करेंगे।