Loading...
अभी-अभी:

कांकेर : एक माह से बारिश न होने के चलते किसान परेशान

image

Oct 7, 2018

सुशील सलाम - छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता हैं लेकिन इन दिनों अन्नदाताओ की स्थिति ठीक नहीं चल रही है हम बात कर रहे है कांकेर जिले का परलकोट क्षेत्र के किसानों की पिछले 1 माह से बारिश नहीं होने के चलते किसान परेशान हैं क्योंकि सितम्बर महीने से धान के पौधों में बालियाँ आना शुरू हो जाता हैं ठीक उसी समय बारिश बंद होना किसानों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई हैं।

जिले में आज भी 70 फीसदी किसानों के खेत मे पानी का सुविधा उपलब्ध नहीं है कई किसानों को देखा गया है कि नहर, बांध एवं नदी से पानी को डीजल पम्प से 2 हजार फीट दूर पाइप के सहायता से कड़कती धूप में धान के खेत मे पानी सिंचाई कर रहे हैं कई एकड़ धान की फसल पानी की कमी से निकलते ही सूख कर नष्ट हो गई है जब हमने किसानों से बात करनी चाही तो किसानों ने कहा कि धान के फसल से हमे कोई लाभ नहीं होता है। और सरकार पहले एकड़ प्रति करीब 22 क्विंटल धान खरीदी करते थे और पिछले 3 सालों से छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल ही धान की खरीदी कर रही है जबकि प्रति एकड़ लगभग 25 क्विंटल धान की पैदावार होती है।

रमन सिंह की सरकार के किसानों के प्रति सौतेला व्यवहार के कारण हम किसानों को पैदावार के शेष 10 क्विंटल धान घाटे में कोचियों को बेचना पड़ता हैं जबकि पहले रमन सिंह की सरकार किसानों के धान का पूरा पैदावार खरीदी किया जाता था और आज हर एक खेती से संबंधित सामान की बढ़ते कीमतों से जूझने के बावजूद भी सरकार 15 क्विंटल धान ही खरीदी रहे हैं तो किसानों को कोई फायदा कैसे होगा जिसे लेकर किसान चिंचित है।