Oct 31, 2018
दिलशाद अहमद - अनुपपुर और रायगढ़ में मिली सफलता से उत्साहित किन्नरों ने अब अम्बिकापुर, बिलासपुर, कोरबा के बाद सूरजपुर जिले की प्रेमनगर विधानसभा सीट में भी अपना उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है, जिले के देवनगर निवासी किन्नर विद्या मौसी ने समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर नामाकंन पत्र क्रय किया है, बेबाक विद्या मौसी ने प्रेमनगर सीट पर ताल ठोंकते हुए कहा कि घर-घर बधाई बांटने वाली किन्नरों की फौज अब हर घर जाकर लोगों से वोट मांगेगी।
विद्या मौसी के नाम से जिले और क्षेत्र में पहचान बना चुकी किन्नर विद्या बाई के समर्थन में स्वीप कार्यक्रम की ब्रांड अम्बेस्डर किन्नर काजल, किन्नर शालू के अलावा चिरमिरी से पहुंची किन्नर पलक, किन्नर रेणुका, कुसुम किन्नर, करीना किन्नर व सुधा किन्नर ने कलेक्टोरेट पहुंचकर प्र्रेमनगर सीट से नामांकन पत्र क्रय किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम किन्नर है हर घर के सुख-दुख से वाकिफ और हम विधायक बनकर हर एक की समस्या का समाधान दिल से करेंगे।
किन्नर विद्या मौसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा समेत सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया, जनता के सुख-दुख से किसी भी पार्टी को कोई सरोकार नहीं है, हम अब तक घर-घर जाकर बधाई बांटते थे अब घर-घर जाकर वोट मांगेंगे और लोगों का काम करके उनकी खुशियां लौटायेंगे उन्होंने बताया कि वे अकेले नहीं है, राजनीतिक दलों की तरह उनके पास भी स्टार प्रचारक है, चुनाव प्रचार में अनुपपुर से शबनम मौसी, कटनी से कमला मौसी, रायगढ़ से मधु मौसी के अलावा मुस्कान, तमन्ना, राजा, मालती व किन्नर समाज के अन्य ओहदेदार भी प्रेमनगर सीट में प्रचार करेगें किन्नर विद्या मौसी के मैदान में उतरने मात्र से प्रेमनगर सीट में रोमांच बढ़ गया है।








