Loading...
अभी-अभी:

मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक ने ठगे ढाई करोड़ रूपए

image

Oct 31, 2018

विनोद शर्मा : मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए हरिदेश भदौरिया से पुलिस पूछताछ मे कई खुलासे हो रहे है। आरोपी ने अभी तक की पूछताछ में 200 से अधिक युवकों से ढाई करोड़ के लगभग की राशि ठगना कबूल किया है।पुलिस के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर जिले के गौरव की रिपोर्ट पर हरिदेश भदौरिया व उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। 

गौरव ने लिखित शिकायत कर बताया था कि आरोपी ने मर्चेंट नेवी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगा और मलेशिया भेज दिया। जहां उससे मजदूरी कराई गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद देशभर से 2 दर्जन से अधिक युवक ठगी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब से कॉल कर ठगी की सूचना दी। हालांकि पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपी  की गिरफ्त में नही पाए हैं।लेकिन पुलिस का कहना है कि इस मामले मे और भी खुलासे हो सकते है।