Loading...
अभी-अभी:

कोरिया : गांव में बिजली ना होने से ग्रामीण आज भी विकास से कोसों दूर

image

Sep 28, 2018

अजय गुप्ता : कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विकास खंड में आने वाले कई ग्राम पंचायतों के लोगों को अभी भी डिबरी के सहारे जीना पड़ रहा है बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार लोक सुराज, जनदर्शन में आवेदन दिया लेकिन आज तक उन्हें बिजली नहीं मिली। आश्वासन तो कई बार मिला, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली ना होने से वे आज भी विकास से कोसों दूर है।

जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पहाड़ हसवाही के कई गांव में आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। गांव बिजली ना होने से यहां के लोग मोबाइल चार्ज कराने की दूसरे गांव में जाते हैं ।वही गेहूं पीसने के लिए भी उन्हें दूसरे गांव का ही सहारा लेना पड़ता है। बिजली ना होने कारण पूरा गांव शाम ढलते ही अंधेरे के आगोश में समा जाता है। वही सबसे अधिक दिक्कत छात्र-छात्राओं को होती है जिन्हें पढ़ने के लिए डिबरी का सहारा लेना पड़ता है। वर्षा काल में तो यहां के ग्रामीणों की जान आफत में आ जाती है जब उन्हें जहरीले जीव जंतुओं खतरा बना रहता है ।इस बारे में गांव के सरपंच का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्रामीणों को लेकर विभाग के आला अधिकारियों को लोक सुराज अभियान में आवेदन भी दिया लेकिन सिवाय आश्वासन के आज तक कुछ नहीं हुआ।बिजली ना होने से ग्राम पंचायत पूरी तरह से विकास की दौड़ में बहुत पीछे हैं ।