May 2, 2019
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह आज राजगढ़, नीमच, सीहोर में चुनावी सभाएं...
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज सुबह 11.30 बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर से स्टेडियम ग्राउंड ब्यावरा जिला राजगढ़ पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर 2 बजे ब्यावरा से नीमच जिले के मनासा में टाल वाला खेत पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाम 4 बजे मनासा से सीहोर जिले के आष्टा पहुंचकर दशहरा मैदान में पार्टी प्रत्याशी महेन्द्रसिंह सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
तोमर और सिंह 2 मई को ग्वालियर, खजुराहो, मुरैना में
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ग्वालियर से सुबह 10.30 बजे चिटौली लखेश्वरी माता प्रागंण पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी श्री विवेक शेजवलकर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। चिटौली से दोपहर 2 बजे पवई पहुंचकर खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान की आज टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो और सागर चार लोकसभा क्षेत्रो में 10 सभाएं ओर रोड शो
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। सुबह 11 बजे टीकमगढ लोकसभा क्षेत्र के निवाड़ी में सभा, दोपहर 12 बजे जतारा में, दोपहर 1.05 बजे बिजावर में पार्टी प्रत्याशी डॉ. वीरेन्द्र कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.55 बजे दमोह लोकसभा क्षेत्र के बक्सवाहा में पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.45 बजे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के पन्ना जिले के अजयगढ़ में सभा, सायं 4.10 बजे बहोरीबंद में पार्टी प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 5.30 बजे सागर लोकसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में सभा, सायं 6.20 बजे झिला में रोड शो एवं नुक्कड़ सभा, सायं 7.20 बजे बरोडिया नैनागिरी में रोड शो रात 8.30 बजे खुरई में पार्टी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम की खजुराहो,छतरपुर, कटनी तीन लोकसभा क्षेत्र में तीन तूफानी चुनावी आम सभायें
मुख्यमंत्री कमलनाथ नाथ आज 11 बजे भोपाल से रवाना होकर खजुराहो पहुचेंगे। दोपहर 12 बजे खजुराहो से रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे महाराजपुर में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे छतरपुर जिले के घुवारा पहुंचेंगे और वहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम कमलनाथ 3.20 बजे कटनी पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे कटनी से 4.50 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और वहां से शाम 5.45 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जायेंगे।