Loading...
अभी-अभी:

कैश की किल्लत के चलते लोगो ने स्टेट बैंक का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

image

Sep 7, 2018

इशहाक खान - अन्तागढ़ ब्लॉक में कैश की किल्लत के चलते लोगो ने स्टेट बैंक का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की है नोटेबन्दी के दौरान कैश की किल्लत के बाद अब एक बार फिर कैश पर्याप्त मात्रा में बैंकों से नही मिलने पर लोगो मे खासी नाराजगी देखी जा रही है लोगो का कहना है कि पिछले दिनों बैंक से मात्र 2 हजार रुपये तक ही राशि दी जा रही थी लेकिन आज बैंक से बिल्कुल भी कैश नही दिया जा रहा है।

स्टेट बैंक के द्वारा रिजर्व बैंक से पैसे नही आने की बात कही जा रही है। जिससे ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और बरसते पानी के बीच लोगो ने स्टेट बैंक का घेराव कर दिया है। यहीं स्तिथि भानुप्रतापपुर ब्लॉक  की भी बताई जा रही है जहा लोगो को कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है और पैसे के लिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है।

बैंक से तो लोगो को रकम नही मिल रही है वही एटीएम में लगभग 10 दिनों से कैश नही है जिससे लोगो के सामने काफी समस्या खड़ी हो गई है। लोगो का कहना है कि जरूरी सामानों तक के लिए उनके पास पैसे नही है और बैंक रकम कब तक आएगी इस बारे में कोई स्पष्ठ जवाब नही दे पा रही है।