Loading...
अभी-अभी:

एलएनटी फाईनेंस कंपनी के मैनेजर ने महिलाओं के साथ की बदसूलूकी, थाना प्रभारी ने दिए जांच के आदेश

image

Dec 5, 2018

शशि देवांगन - राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड शीतला मंदिर के पास बीना गोमास्ता और नगर पंचायत के प्रमीशन ने सालो से एलएनटी फाइनेंस कम्पनी चला रही है और लगभग हजारों महिलाओ का समूह बनाकर 30 हजार रूपये कर्ज दिया है और हर माह 4 तारीक को सभी महिलाए समय पर अपना किस्त पटाती आ रही है।

महिलाओं को अपनी नीजी कारण वश किस्त पटाने मे देर होने पर एलएनटी प्राइवेंट कंपनी के मैनेजर किशार साहू ने कुर्मदा ब्लॉक के पास सागर ग्राम पंचायत के महिला पूर्णिमा, रमदसीया, दमयन्ती, हरीला, प्रेमीला सहित कुमर्दा निवासी निर्मलदास से किस्त के रूपये नही मिलने पर रूपये वसूली करने आये लेकिन किस्त नही मिलने पर एलएनटी फाइनेस कम्पनी के मैनेजर ने इन महिलाओ के साथ घर इन महिलाओ के घर का समान को बेचकर और महिलाओ को किसी भी तरह रूपये देने और महिला का मोबाईल फेंकने सहित कुमर्दा निवासी निर्मलदास से गाली गलौच करते बदसूली करते हुए दबंगाई से किस्त के लिए दबाव बना रहे है।

लेकिन मामला वही गांव मे नही सुलझा और पीडित महिलाओ ने फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर की शिकायत पीडित महिलाओ ने डोंगरगांव थाना मे करवाई है। एल एन टी फाइंनेस कम्पनी के मैनेजर किशोर साहू के द्धारा पीडीत महिलाओ के साथ बदतमीजी करने शिकायत मामले मे थाने प्रभारी का कहना है की मामले की शिकायत पर गंभीर से जाँच कर उचीत कार्यवाही करने की बात कही है।