Loading...
अभी-अभी:

जानवरों के लिए बने कांजी हॉउस में रखी जा रही साईकलें, बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा

image

Dec 5, 2018

अरविन्द दुबे - यूं तो आवारा जानवरों जैसे गाय, बैल को सुरक्षित रखने के लिए कांजी हॉउस बनाए जाते हैं लेकिन जबलपुर में कांजी हॉउस का उपयोग साईकलों को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है यह काम भी कोई और नही बल्कि नगर निगम के द्वारा ही किया जा रहा है कांजी हॉउस में सरकारी अतिक्रमण से जानवर परेशान हैं कांजी हॉउस में जगह न मिलने पर आवारा जानवर अब सड़को पर ही आराम फरमा रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

स्मार्ट सिटी के तहत ई-साईकिलिंग प्रोजेक्ट शुरू

शहर में स्मार्ट सिटी के तहत ई-साईकिलिंग प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जिसमे शेयरिंग के तहत साईकल किराए पर उपलब्ध करायी जायेगी इस प्रोजेक्ट के लिए सैकड़ो की तादाद में साइकल लायी गयी हैं, इन साइकलों को सुरक्षित रखने के लिए शहर के सबसे बड़े कांजी हॉउस का उपयोग किया जा रहा है अब यहां पर गाय-बैल की जगह पर साइकल रखी गयी है और जानवर सड़को पर बैठे हैं इस अव्यवस्था पर पशु प्रेमी अपना विरोध जता रहे हैं लेकिन नगर निगम के अपर आयुक्त गजेन्द्र सिंह नागेश बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

साईकलें हटाये जाने की मांग

बता दें की कांजी हॉउस को बंद कर दिया गया है और आवारा जानवरों को दूसरे कांजी हॉउस में शिफ्ट कर दिया गया है कांजी हाउस खाली कराने के बाद ही साइकलों को रखा गया है नगर निगम अधिकारी की यह सफाई उचित नही मानी जा रही है क्योंकि नगर निगम ने इस कांजी हॉउस को बंद करने के लिए कोई भी आदेश जारी नही किया और न ही सार्वजनिक रूप से इस बात की घोषणा की है शहर के पशु प्रेमियों ने मांग की है की नगर निगम कांजी हॉउस से तुरंत साईकलें हटाये और वहां पर जानवरों के रहने के लिए उचित व्यवस्था करे।