Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः लोकल ड्राइवर संघ ने अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

image

Oct 4, 2019

आशुतोष तिवारी - बस्तर में लोकल ड्राइवर संघ ने लोहंडीगुड़ा के अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चालक संघ ने अनुविभागीय अधिकारी पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तानाशाही रवैया अपनाते एक ट्रक ड्राइवर से गाली-गलौज कर जबरन धारा लगाकर जेल में बंद करने का आरोप लगाया है। ड्राइवर संघ ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द ही जेल में बंद ड्राइवर को रिहा करने की मांग की है। वरना आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर चालक संघ के इस आंदोलन में समर्थन देने भाजपा के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप भी पहुंच गए।

विभागीय अधिकारी पर तानाशाही रवैया पर कड़ी कार्रवाई करने की कर रहे मांग

चालक संघ के संरक्षक सुरेश गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टिप्पर चालक अपने वाहन में रेती भरकर लोहंडीगुड़ा से चित्रकोट की ओर जा रहा था। इसी दौरान लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी ने चेक चालक को पकड़ लिया। चालक ने स्वीकार किया था कि उसके पास रेती परिवहन से संबंधित कोई फ़िट पास नहीं है और अपने गाड़ी मालिक से बात कराने को लेकर एसडीएम और ड्राइवर के बीच तू-तू मैं-मैं की स्थिति बन गई। जिसके बाद एसडीएम ने ड्राइवर को थाने में बिठा दिया और दूसरे दिन एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए अपनी जमीन के पट्टे समेत उपस्थित होने के लिए कहा। जहां से उसे धारा 151 लगाकर केंद्रीय जेल भेज दिया गया। इस मामले को लेकर जब एसडीएम से गुहार लगाई गई तो एसडीएम ने उनसे भी बदतमीजी करते हुए भगा दिया। जिसके बाद संघ ने अपने सहयोगी ड्राइवर को रिहा करने की मांग को लेकर और विभागीय अधिकारी पर तानाशाही रवैया अपनाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो उनका काम बंद करते हुए आंदोलन पर बैठे जायेंगे।

भाजपा के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप चालक संघ के समर्थन में पहुंचे

इधर चालक संघ के धरना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप भी मौके पर पहुंच गए। लच्छुराम ने कहा कि वे ड्राइवर संघ के समर्थन में आए हैं। जिस तरह से अधिकारी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए एक आदिवासी चालक को जेल भेज दिया है। यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यह चालक संघ के सभी साथी उनके विधानसभा क्षेत्र के आते हैं। ऐसे में उनके समर्थन के लिए यहां पहुंचे हुए हैं।