Loading...
अभी-अभी:

दर्री डेम से गोपालपुर तक स्ट्रीट लाइट खराब, आए दिन हो रहे सड़क हादसे..

image

Oct 4, 2019

मनोज यादव : दर्री डेम से लेकर गोपालपुर तक सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते अंधेरा छाया रहता है जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इस हादसे में कई लोग घायल हो रहे हैं वहीं लोगों की जान तक चली गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसे लेकर दर्री एसपी को ज्ञापन सौंपा है कि वो समय रहते एनटीपीसी सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट को चालू करे नहीं तो वो चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

दर्री के सीएसपी कार्यालय पहुंचे एबीवीपी
एनटीपीसी प्रबंधन की मनमानी से परेशान लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी दर्री के सीएसपी कार्यालय पहुंचे। नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने एनटीपीसी से लेकर गोपालपुर तक की स्ट्रीट लाइट को सुधरवाने की मांग की। संगठन का आरोप है कि रोशनी नहीं होने के कारण हादसों की आशंका काफी बढ़ गई है। सड़क पर रोशनी फ़ैलाने की जिम्मेदारी एनटीपीसी की है लेकिन वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहा है।

अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों की माने तो दर्री डेम से लेकर गोपालपुर तक स्ट्रीट लाइट तो जरूर लगी है लेकिन अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने के चलते बंद पड़ी हुई हैं। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटना है घट रही हैं इस दुर्घटना में कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है लेकिन उसके बावजूद भी एनटीपीसी प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि कायदे से एनटीपीसी के कर्मचारी अधिकारी इस रोड पर आवाजाही करते हैं उन्हें इस और ध्यान देने की जरूरत है ताकि कोई भी हादसे का शिकार ना हो।