Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में तबाही मचाने को तैयार टिड्डी दल, राज्य में हाई अलर्ट जारी

image

May 28, 2020

सुप्रिया पांडे : पाकिस्तान में तबाही मचाने के बाद अब टिड्डी दल छत्तीसगढ़ की ओर रूख कर सकता है। प्रदेश में राजनांदगांव, रायपुर समेत कुछ जिलों में लाखों की संख्या में टिड्डी दल के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है, जिसे लेकर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कृषि विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस मामले में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि, केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने हमें अलर्ट जारी किया गया है। हमने भी छत्तीसगढ़ के कृषि विभाग से सीमावर्ती जिलों को निर्देशित किया है। वायु का प्रवाह जहां अधिक होता है वहां टिड्डी दलों का प्रवेश लगभग तय माना जाता है। छत्तीसगढ़ में ज्यादा फसल नहीं है केवल हॉर्टिकल्चर फसल है उनके लिए ध्यान रखा जा रहा है।

टिड्डी दलों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान
कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक टिड्डियों को चमकीले पीले रंग और पिछले लंबे पैरों से पहचाना जा सकता है। टिड्डी जब अकेली होती है तो उतनी खतरनाक नहीं होती है लेकिन, झुंड में रहने पर इनका रवैया बेहद आक्रामक हो जाता है। फ़सलों को एक में ही सफ़ाया कर देती हैं दूर से ऐसा प्रतीत होता है जैसे फ़सलों के ऊपर किसी ने एक बड़ी-सी चादर बिछा दी हो। कुछ समय पहले अफ़्रीकी देशों में इन्होंने फ़सलों को काफी नुकसान पहुंचाया हैं।