Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः ग्रामीण महिला से दस लाख रूपए की लूट, उपभोक्ता फोरम ने 18 लाख लौटाने का दिया आदेश

image

Nov 1, 2019

आये दिन ठगी के नये नये कारनामे देखने सुनने में आते हैं। रोज नये तरीके इजाद किये जाते हैं लोगों को ठगने के लिए। ऐसा ही एक ठगी का मामला रायपुर में देखने को मिला। जहां रायुपर के इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ने स्कूल खोलने में हिस्सेदारी देने की बात कहते हुए ग्रामीण महिला से दस लाख रूपए लिये। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें इसका लाभांश दिया जायेगा। स्कूल के डायरेक्टर ने शर्तों के मुताबिक उसका लाभांश महिला को नहीं दिया और ना ही जमा राशि को वापस किया। पैसा वापस देने से मुकर जाने वाले रायुपर के इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर को उपभोक्ता फोरम ने लगभग 18 लाख रूपए आवेदिका को देने का आदेश जारी किया है।

प्रतिमाह 60 हजार रूपए लाईफ टाईम राशि देने की बात

रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम छाल नावापारा निवासी लीलावती नायक ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम में आवेदन देते हुए बताया था कि वर्ष 2016 में एक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। जिसमें इंडिया इन्टरनेशनल स्कूल कविलाश नगर भनपुरी रायपुर के डायरेक्टर यशवंत सिन्हा के हवाले से बताया गया था कि शिक्षा क्रान्ति योजना के तहत पूरे भारत में इन्टरनेशनल स्कूल शुरू किया जाना है। उक्त अभियान में विशेष स्कूल के लिए एक लाख रूपए से लेकर दस लाख रूपए तक निवेश कर प्रतिमाह 60 हजार रूपए लाईफ टाईम राशि प्राप्त कर सकते हैं। राशि निवेश किये जाने के एक वर्ष बाद मूल राशि कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। वर्ष 2020 तक 5 हजार स्कूल खोले जाने का लक्ष्य बताया गया था।