Loading...
अभी-अभी:

राजनंदगांवः मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

image

Apr 8, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में उक्त टीम के द्वारा विभिन्न विभागों में जाकर वहां की सुविधाओं की जानकारी ली गई। तीन सदस्यीय टीम के द्वारा अस्पताल में विभागवार कार्यों की सुविधाओं को देखा गया। वहीं अस्पताल में अध्ययनरत मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के लिए एमबीबीएस की  मान्यता को निरीक्षण के बाद मंजूरी दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि एमबीबीएस के अंतिम मान्यता के लिए यह निरीक्षण एमसीआई की टीम के द्वारा किया जा रहा है।

डॉक्टरों की कमी और तकनीकी जानकारों का अभाव बना हुआ है

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार को लेकर अभी भी कई कमियां हैं। यहां मशीनें तो हैं मगर तकनीकी जानकारों के अभाव में बंद पड़ी हैं। वही अस्पताल में डॉक्टरों की कमी भी बनी हुई है। एमसीआई की टीम के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी चिकित्सा विभाग में जाकर वहां की सुविधाओं और दवाइयों की जानकारी ली गई। इस दौरान उक्त टीम ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप की स्थिति बनी रही।