Loading...
अभी-अभी:

सांसद महोदय ने 4 साल में एक दफ्तर तक नहीं खोला, लोगों ने लगाए गुमशुदगी के पोस्टर

image

Aug 8, 2018

सुशील सलाम : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीतने के बाद अपने सांसदों से कहा था कि वो अपने लोकसभा क्षेत्र में रहकर जनता के बीच जाए ताकि जनता से उनके रिश्ते अच्छे बने रहे और जनता की समस्या को समझा जा सके, लेकिन कांकेर लोकसभा के सांसद विक्रम देव उसेण्डी को देखने यहां के लोगो की आंखे तरस गई है।

सांसद महोदय ने 4 साल में एक दफ्तर त​क नहीं खोला
बता दें अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में सांसद महोदय ने अपने लोकसभा मुख्यालय में एक दफ़्तर तक खोलना मुनासिफ नही समझा जिससे अब यहां के लोगो को अपनी समस्या बताने अपने ही चुने हुए नेता को ढूंढना पड़ता है। सांसद महोदय कांकेर तो आते है लेकिन या तो भाजपा के किसी कार्यक्रम में या सरकारी कार्यक्रम में और फिर रायपुर लौट जाते है।

युवक ने लगाए सांसद के गुमशुदगी पोस्टर
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सांसद विक्रम उसेण्डी के गुमशुदगी के पोस्टर भी एक युवक ने लगा दी थी और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था जिसके बाद सांसद महोदय उस युवक से मिलने उसके गांव पहुंचे थे। अब इसे हास्यास्पदपद ही कहा जाए कि जिस नेता को जनता चुन कर अपनी सेवा के लिए लायी है उसे ढूंढने के लिए पोस्टर तक लगाने पड़ जा रहे है। बड़े और रसूखदार लोग तो अपना काम करवाने सांसद के पास रायपुर पहुंच जाते है लेकिन ग्रामीणों को यदि कोई शिकायत हो तो वो सांसद महोदय से मिलने चक्कर ही काटते रह जाते है। सांसद विक्रम उसेण्डी अपने 8 विधानसभा वाले लोकसभा में सिर्फ अपने पैतृक अन्तागढ़ विधानसभा तक सिमट कर रह गए है जो कि उनका वोट बैंक माना जाता है। इसके अलावा सांसद जी का ध्यान अन्य इलाकों में तनिक भी नज़र नही आता है।