Loading...
अभी-अभी:

गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए एमआर टीका लगाने का अभियान शुरू

image

Aug 3, 2018

सुशील सलाम - खसरा, रूबेला एक गंभीर बीमार के लिए एमआर अभियान में सभी बच्चों को एक बार एमआर टीका लगाने का अभियान शुरू किया जिसके लिए कलेक्टर कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी ने बताया कि रुबेला एक गंभीर वायरल बीमारी है इसके रोकथाम के लिए अभी तक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं था अब सरकार ने एमआर अभियान में सभी बच्चों को एक बार एमआर टीका लगाने का अभियान शुरू किया है रुबेला से नवजात शिशुओं में दिल की बीमारी, मोतिया बद, मानसिक विकास में कमी आदि जन्मजात विकृतियां होती हैं।

रुबेला, खसरा एक जानलेवा रोग है

रुबेला का संक्रमण पहले तीन महीनों में मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को होने के ज्यादा संभावना रहता है खसरा एक जानलेवा रोग है जोकि बयारस द्वारा फैलता है इससे बच्चों में खसरे के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकता है नगर पंचायत पखांजूर में एमआर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक रैली निकाली गई रैली को पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) निशा नेताम, बीएमओ एन आर नवरत्न, बीआरसी रंजन दास, थाना प्रभारी दीनबंधु उईके, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

छात्र-छात्राओ तथा शिक्षक- शिक्षिका ने लिया  हिस्सा

इस रैली में पखांजूर नगर पंचायत के अंतर्गत सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओ तथा शिक्षक- शिक्षिका  हिस्सा लिया रैली का शुरुआत पखांजूर पुराना बाजार  नेताजी सुभाष चंद बोस चौक से शुरू कर पूरे नगर पंचायत पखांजूर घूमते हुए लोगो तक संदेश पहुँचाया गया बच्चों ने रैली में एमआर का टीका स्वास्थ्य जीवन का तरीका का नारे भी लगाया कोयलीबेड़ा ब्लॉक में 9 माह से 15 वर्ष तक के47687  बच्चों को खसरा और रुबेला से बचाव के टीके लगाए जाएंगे मिजल व रुबेला वायरल बीमारी होने के कारण 9 माह से 15 साल तक के बच्चों के लिए एमआर टीकाकरण अभियान आरंभ किया जा रहा है।