Loading...
अभी-अभी:

सड़क किनारे लावारिस बच्ची मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

image

Aug 4, 2018

तुषार कंछल - बताया जा रहा है कि बच्ची दो दिन की है सिविल अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की प्राथमिक जांच के बाद बताया गया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है वही लावारिस बच्ची के मिलने के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के बाद यह मामला सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि लावारिस मिली बच्ची दो दिन पूर्व महू के ही मध्यभारत अस्पताल में जन्मी थी वही अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने यह भी बताया कि दो अगस्त को महू गांव क्षेत्र की लगभग 18 19 वर्षीय एक गर्भवती  लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया था।

बच्ची को जन्म देने वाली  लड़की संभवत कुँवारी थी

वही गर्भवती लड़की की माँ नवजात को अस्पताल से लेकर चली गई थी संभवत लावारिस मिली बच्ची वही है क्योंकि सूत्रों द्वारा बताया गया कि बच्ची को जन्म देने वाली  लड़की संभवत कुँवारी थी वही जब सूत्रों से प्राप्त जानकारी को लेकर मध्यभारत अस्पताल के प्रभारी हंसराज वर्मा से बात की गई तो पूरे मामले से पलड़ा झाड़ते नजर आए।

डॉक्टरो की मिली भगत

वही बच्ची ओर उसकी माँ की पहचान को पुलिस जांच का विषय बता कर टालते रहे वही यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि माँ और परिवार के होते हुए बच्चा लावारिस का जीवन व्यतीत करेगा वही अगर पूरे घटना क्रम को देखा जाए तो शासकीय अस्पताल के डॉक्टरो की मिली भगत भी सामने आती है और यह सवाल खड़े होते की अब डॉक्टरों में कोई मानवता नही बची है।