Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः पूर्णाहुति, कन्यापूजा के बाद माँ बंजारी धाम में महाभंडारा सम्पन्न  

image

Apr 15, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- रायगढ़ जिला का प्रसिद्ध माँ बंजारी मंदिर में  कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा पूर्णाहुति, कन्यापूजा कर महाभण्डारा का शुभारम्भ। सर्वशक्तिपीठ श्री बंजारी माई धाम तराईमाल में बसंती नवरात्र महोत्सव 57 वीं मनोकामना दीप प्रज्वलन, महानवमी में रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा सामूहिक हवन पूजन में शामिल होकर पूर्णाहुति दी गई। नवकन्याओं की पूजा अर्चना कर महाभण्डारा शुभारम्भ किया गया।  

6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक नवरात्र, दीप प्रज्जवलन, श्री नवदुर्गा सप्तशती विधि विधान के साथ पूजापाठ नवमी को 5 कुण्ड में सामूहिक हवन पूजन में सैकड़ों माताओं और बहनों, भक्तजनों ने शामिल होकर आहुति दी। कन्या भोज, ब्राम्हण भोज के साथ विशाल महाभंडारा निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। माँ बंजारी समिति द्वारा पार्किंग पानी पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन, प्रसाद भोग, दैनिक भोजन, विशाल महाभण्डारा की बेहतर व्यवस्था की गई। 

लगभग 15 हजार भक्तजनों द्वारा माँ की चरणों में फल-फूल अर्पित कर महाप्रसाद ग्रहण किया

अष्टमी व नवमी के दिन प्रातः काल से रात्रि 10 बजे तक लगभग 15 हजार भक्तजनों द्वारा माँ की चरणों में फल-फूल अर्पित कर आशीर्वचन लेते, भंडारा खीर-पूड़ी-लड्डू-हलवा-बूंदी-चना- चावल-दाल-सब्जी के रूप में महाप्रसाद ग्रहण किये गये। सर्व देवी देवताओं के दर्शन, मीना बाजार, भारत मानचित्रयुक्त जलाशाय में हजारों रंगीन मछलियां, बाल उद्यान में झूला, केलो नदी से लगा वनांचल, प्राकृतिक मनोरम दृश्य से गदगद दिखे। अष्टमी भंडारा बीएस स्पंज, नवमी विशाल महाभंडारा हेतु सिंघल इंटरप्राईसेस तराईमाल, दैनिक भोजन, प्रसाद हेतु माँ बंजारी समिति तराईमाल, शांति सुरक्षा अनुशासन पार्किंग व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दीपक झा के कुशल मार्गदर्शन में संतोषी ग्रेस थानाप्रभारी रायगढ़ यातायात पुलिस, तमनार, भूपदेवपुर के स्टाफ, जलाऊ लकड़ी हेतु वन विभाग तमनार, स्वास्थ्य जांच उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार का सराहनीय योगदान रहा।

नवरात्र दीपोत्सव में निर्विघ्न हवन, पूजन, यज्ञ, पूजा-पाठ हुआ संपन्न

श्री बंजारी मंदिर में नवरात्र दीपोत्सव में निर्विघ्न हवन, पूजन, यज्ञ, पूजा-पाठ हेतु यज्ञाचार्य पं किशोर पाणिग्राही, मंदिर पुजारी पं रविनारायण पाणिग्राही, पं.चक्रधर पाणिग्राही सहित एक दर्जन पंडित द्वारा निर्विघ्न पूजा पाठ किया गया।   मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने वालों का नाम प्रदर्शन बोर्ड, कम्प्यूटरीकृत जानकारी के  साथ माँ बंजारी की महिमा कार्यक्रमों की माईक सेट से जानकारी दी गई।  माँ बंजारी मंदिर समिति एवं ज्योति कलश रसीद काटने वाले 105 सेवकों का सराहनीय योगदान रहा। विगत आठ नवरात्र से सर्वाधिक ज्योति कलश 211 दीप रसीद काटने वाले सेवक आई पी शर्मा अधिवक्ता की प्रशंसा की गई। जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार के निर्देशन में माँ बंजारी मंदिर समिति पदाधिकारियों में एस डी एम घरघोडा, ए के मार्बल, तहसीलदार आशीष सक्सेना, टीआर कश्यप तहसीदार तमनार, भू-दान दाता अंकुर गौंटिया के कुशल नेतृत्व में यज्ञाचार्य पंडित किशोर पाणिग्राही, मंदिर पुजारी रवि नारायण पाणिग्राही, चक्रधर पाणिग्राही, पं शौकी लाल शर्मा, पं संजय शर्मा सहित एक दर्जन पंडितों द्वारा निर्विघ्न पूजा पाठ किया गया।