Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः महंत ने गौठान का लोकर्पण और वृक्षारोपण कर वन अधिकार पट्टे का किया वितरण

image

Aug 14, 2019

दिनेश कुमार दिवेदी- कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में आने वाले ग्राम पंचायत रोझी में सुराजी अभियान के तहत विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने गौठान का लोकर्पण किया। इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण कर वन अधिकार पट्टे का वितरण भी किया।

भरतपुर-सोनहत विधानसभा में आने वाले ग्राम पंचायत रोझी में गौठान लोकर्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के साथ ही सांसद कोरबा ज्योत्सना महंत, राज्य मंत्री गुलाब कमरो, विधायक बैकुंठपुर अम्बिका सिंगदेव समेत जिले के सभी नगरी निकायों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

विधायक गुलाब कमरो ने केल्हारी को तहसील बनाने के लिए विधान सभा अध्यक्ष से किया अनुरोध

सबसे पहले डॉ महंत ने वृक्षारोपण कर गौठान का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों में पोषण बढाने के लिए पोषण सामग्री वितरित की। इस मौके पर भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने वायदों को पूरा कर रही है, जिसके तहत किसानों का कर्ज माफ किया गया। इसी कड़ी में अब गौठानों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर केल्हारी को तहसील बनाने के लिए विधान सभा अध्यक्ष से अनुरोध किया।  अपने उद्बोधन में डॉ महंत ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर कोरिया से केल्हारी को तहसील बनाने के संबंध में प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा। वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि कोरिया का माहौल बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही साथ ग्रामीण से लेकर शासन प्रशासन तक लोग मिलकर काम कर रहे हैं। जिसके बाद पत्रकारों का सवाल का जवाब देते हुए डॉ महन्त ने कहा कि जल्दी छत्तीसगढ़ में हाथियों के लिए कारीडोर की स्थापना की जाएगी।