Sep 21, 2019
ओम शर्मा : अग्रवाल महासभा, महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव को पूरे धूमधाम से मना रही है। इसी के तत्वाधान में रविवार सुबह राजधानी के मरीन ड्राइव में अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रसेन दौड़ का आयोजन किया गया है। अलग अलग कैटेगिरी महिला वर्ग,बुजुर्ग और अग्रसेन वर्ग में यह दौड़ आयोजित हुई है। इस दौड़ का आयोजन अग्रवाल युवामंडल ने किया है।
दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
बता दें कि करीब दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया है। अग्रसेन दौड़ मरीन ड्राइव से शुरू होकर पंडरी स्थित रानी सती मंदिर के पास से होते हुए वापस मरीन ड्राइव में ख़त्म हुआ। अलग अलग कैटेगिरी में पहले स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 11,000 द्वितीय को 7100 और तीसरा स्थान में आने वाले को 5100 रुपये देकर पुरुस्कृत किया गया। साथ ही 20 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों में गजब का उत्साह
अग्रसेन दौड़ के दौरान तेज धूप होने के बावजूद प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखा गया। पूरे आयोजन के दौरान अग्रवाल महासभा से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अग्रवाल महासभा के सरंक्षक रामजी आग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभायें सामने आती है। अग्रवाल महासभा हर साल अग्रसेन जयंती के मौके पर इसका आयोजन करता है।
अग्रसेन जयन्ती के मौके पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
वहीं अग्रवाल महासभा के महामंत्री विजय अग्रवाल ने जयंती के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आज अग्रसेन दौड़ का आयोजन किया गया है इसके बाद 25 से मुख्य कार्यक्रम शुरू होंगे। 28 सितम्बर को अग्रसेन जयन्ती के मौके पर शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जायेगी।