Loading...
अभी-अभी:

तख़तपुरः महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक भवन में भव्य समारोह का आयोजन

image

Oct 2, 2019

अभिषेक सेमर - महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक भवन में जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका एवं स्वास्थ विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सिंह ठाकुर उपस्थित रहे और कार्यक्रम स्थल पर एपीएल कार्ड आयुष्मान भारत के हितग्राहियों को कार्ड की वितरण के साथ आवास पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। संस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव आशीष ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय, जनपद उपाध्यक्ष रामनारायण यादव ,जनपद सदस्य व पार्षद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अतिथियों को पुष्पा हार से स्वागत किया गया।

अपन-अपने क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने का संकल्प लेने का सभी से आग्रह

कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी अपनी पूरी जीवन देश सेवा में व्यतीत कर दिए। उनका संकल्प था कि भारत एक ऐसा राष्ट्र बने जिसमें किसी तरह की कोई समस्या ना हो और यह संकल्प तभी पूरा होगा जब हम सभी निष्ठा से अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम आज से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और जब भी बाजार जाएंगे अपने घर से एक थैला जरूर साथ में रखेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस की सरकार केवल कागजी घोड़ा नहीं दौड़ा रही है, बल्कि उसे हकीकत में अमलीजामा भी पहना रही है। संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती नुरिता कौशिक ने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि अपन-अपने क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखेंगे और लोगों को भी अपील करेंगे।

छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसका हम सब निष्ठा से संचालन करें और उसके वास्तविक हितग्राहियों को उस तक लाभ पहुंचाए। कार्यक्रम में शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक शाला की छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी ओ.पी. चंद्रवंशी ने गोद भराई अन्नप्राशन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया और कुपोषित बच्चों को किट वितरित की गई। नगर पालिका की ओर से एपीएल के हितग्राहियों को राशन कार्ड किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत के कार्ड का वितरण किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम स्थल पोषण हेतु मतदान हेतु शपथ लिया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जितेंद्र शुक्ला और आभार प्रदर्शन महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी ओपी चंद्रवंशी ने किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता मित्र और मितानिनओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सीओ देवेश कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत के सीईओ हिमांशु गुप्ता, परियोजना अधिकारी ओपी चंद्रवंशी, सीएमओ आशीष तिवारी, बीएमओ डॉ निलेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।