Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल आपने समर्थकों के साथ पहुंचे चिरमिरी थाना

image

Oct 23, 2019

दिनेश कुमार द्विवेदी - कोरिया जिले के चिरमिरी थाने में मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल आपने समर्थकों के साथ पहुंचे। एसईसीएल कर्मचारी के साथ प्रबंधक की मनमानी को लेकर रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले बर्खास्त कर नौकरी से हटा देना और बाद में पैसों की मांग करना, इस बात को लेकर प्राथी बिंद्रावन और समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर एसईसीएल कर्मचारी के साथ प्रताड़ना को लेकर एसईसीएल अधिकारियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध  कार्यवाही करने की मांग की गई। प्रार्थी का कहना है कि मैं छुट्टी में गया हुआ था। जब छुट्टी से वापस आया तो मुझे अधिकारियों के द्वारा बिना सूचना दिए बर्खास्त का नोटिस दे दिया गया और अधिकारी के द्वारा बोला भी गया कि बचना है तो पैसे दे दो।

श्रमिक को रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले डिसमिस किया गया

विधायक ने एसईसीएल चिरमिरी के कार्मिक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रार्थी से  पैसा की मांग की गई। विधायक ने कहा कि विधायक बनने के बाद लगातार मेरे पास शिकायत आ रही थी कि एसईसीएल मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। एसईसीएल के अधिकारी और ब्लेकमेलर का एक सिंडिकेट बना हुआ था और श्रमिकों से वसूली की जा रही थी। इसी में एक बिंद्रावन नाम का एक श्रमिक को रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले बिना किसी आधार पर डिसमिस किया गया था। अभी प्राथी की रिपोर्ट ओड़िशा के गंजाम जिले से पुलिस की रिपोर्ट आई है, जिसमें सभी तत्व सही पाया गया है। रिपोर्ट 2019 में आई है। जबकि प्रबंधक द्वारा 2018 में ही बर्खास्त कर दिया गया था। कूट रचना कर गलत जानकारी, गलत दस्तावेज के आधार पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। जिस कारण प्रार्थी के साथ विधायक थाने पहुंच कर एसईसीएल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।